विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2019

अमेजन के कर्मचारी ने जीता जैकपॉट, अब 30 सालों तक हर महीने मिलेंगे 8.5 लाख

इस तरह का नेशनल लॉटरी सेट जीतने वाला यह पहला शख्स है. जैकपॉट लगने वाले दिन डेन को मालूम भी नहीं था, उसकी दुनिया अब बदलने वाली है. 

अमेजन के कर्मचारी ने जीता जैकपॉट, अब 30 सालों तक हर महीने मिलेंगे 8.5 लाख
अमेजन के कर्मचारी को लगी लाखों की लॉटरी

अमेजन के 24 साल के डेन वेमैस (Dean Weymes) को ऐसा जैकपॉट लगा, जिससे अब वो जिंदगी भर घर बैठे ऐश कर सकता है. जी हां, यह शख्स अमेजन के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में काम करता था. इसने ऐसा जैकपॉट जीता है जिससे इसे अगले 30 सालों तक हर महीने 10,000 पाउंड (8.59 लाख रुपये) मिलेंगे. 

इस तरह का नेशनल लॉटरी सेट जीतने वाला यह पहला शख्स है. जैकपॉट लगने वाले दिन डेन को मालूम भी नहीं था, उसकी दुनिया अब बदलने वाली है. 

नदी में बहती दिखी 5 मंजिल की बिल्डिंग, VIDEO देख लोगों के उड़े होश, बोले - ये कैसे मुमकिन है?

hl0ti3co

डेन ने बताया कि उसने ऑफिस के पहले ब्रेक में अपना फोन चेक किया, तो इसे इस जैकपॉट के बारे में पता चला. ये सच है या नहीं इसके लिए डेन ने फिर अपना मेल बॉक्स चेक किया. 

जैकपॉट के बारे में कंफर्म होते ही डेन वेमैस एचआर के पास नौकरी छोड़ने की बात करने गया. पहले जब जॉब छोड़ने की वजह बताई तो उसे भी भरोसा नहीं हुआ. 

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पिज्जा डिलीवरी बॉय ने भेजा बम, मिली ये सज़ा

लेकिन डेन ने अपने लीविंग लेटर में जैकपॉट के बारे में बताया और जॉब छोड़ दी. अब डेन इन पैसों से डिजनीलैंड घूमना चाहता है, अपने छोटे भाई का इलाज कराना चाहता है और अपने मन की जॉब यानी स्क्रिप्ट राइटर बनना चाहता है.

VIDEO: कर्नाटक में लॉटरी रैकेट के पीछे कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com