दुनिया में आर्थिक मंदी (Recession) की आहट के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने बड़ा ऐलान किया है. अमेजन (Amazon) ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी (Amazon LayOff) कर रहा है. छंटनी की ये प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी. सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) के शेयर किए गए नोट के मुताबिक, इस बड़ी छंटनी का सबसे ज्यादा असर कंपनी के ई-कॉमर्स और मानव-संसाधन (HR) सेक्शंस में काम कर रहे कर्मचारियों पर पड़ेगा. यह छंटनी फर्म के लगभग 300,000 मजबूत कॉर्पोरेट वर्कफोर्स का लगभग 6% है. ऐसे में इन सेक्शंस में काम करने वाले कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई है.
अमेजन कंपनी के सीईओ ने एक बयान में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि 2023 की शुरुआत में और अधिक कटौती होगी. हम आम तौर पर इन परिणामों के बारे में संवाद करने के लिए प्रतीक्षा करते हैं, जब तक कि हम उन लोगों के साथ बात नहीं कर सकते, जो सीधे प्रभावित होते हैं. हालांकि, हमारे एक साथी ने बाहरी रूप से इस जानकारी को लीक किया था, हमने फैसला किया कि इस समाचार को पहले साझा करना बेहतर होगा. ताकि आप विवरण सीधे सुन सकें.'
Our CEO Andy Jassy just shared a message to Amazon employees. https://t.co/cw5Dl6WY84
— Amazon News (@amazonnews) January 5, 2023
उन्होंने कहा, 'हम 18 जनवरी से प्रभावित कर्मचारियों (या जहां यूरोप में लागू हो, कर्मचारी प्रतिनिधि निकायों के साथ) के साथ संवाद करने का इरादा रखते हैं.' इससे पहले पिछले साल नवंबर में रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि ई-कॉमर्स दिग्गज अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 10 हजार की कटौती करने का लक्ष्य बना रहा है.
'लॉकडाउन खुलने के बाद ज्यादा स्टाफ की जरूरत नहीं'
कंपनी ने यह भी बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने बहुत से नए लोगों को नौकरी पर रखा था. ऐसे में देशों में लॉकडाउन खुलने के बाद इन लोगों की जरूरत नहीं रह गई. ऐसे में कंपनी अब इन लोगों की छंटनी भी बड़े पैमाने पर कर सकती हैं.
16 लाख लोगों को रोजगार देती है अमेजन
साल 2022 में नवंबर में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार अमेजन पूरी दुनिया में लगभग 16 लाख लोगों को रोजगार देती है. अगर कुल 18,000 कर्मचारियों की नौकरी जाती है तो यह कुल कंपनी के कर्मचारियों का 12 फीसदी हिस्सा होगा. जिन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस और सेवरेंस पे दिया जाएगा.
बता दें कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया में साल 2023 में मंदी के बादल छाए हुए हैं. ऐसे में साल 2022 से ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी थी. इसमें ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-
Amazon ने छंटनी की संख्या बढ़ाई! अब 10 हजार नहीं, इतने हजार कर्मचारी होंगे बाहर
Layoffs 2023: जनवरी में होगी बड़ी छंटनी, कई एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी, जानें क्या कहा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं