विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2011

'अमेरिका के खिलाफ हमले की फिराक में अल कायदा'

ओबामा ने कहा, अमेरिकी मुस्लिम हमारे अमेरिकी परिवार का हिस्सा हैं, अपने समुदायों की ताकत से उसका जवाब देते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि अल कायदा और उससे जुड़े संगठन अमेरिका के खिलाफ हमलों की योजना बना रहे हैं हालांकि उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व वाला संगठन पाकिस्तान में दबाव में है। अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन में अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अल कायदा और उसके सहयोगी संगठन लगातार हमारे खिलाफ हमलों की योजना बना रहे हैं। हम खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के शुक्रगुजार हैं, जिनकी वजह से हम इन योजनाओं को विफल बनाने और हमारे शहरों की हिफाजत करने में सफल रहे। ओबामा ने कहा, उग्रवादी हमारी सीमाओं के भीतर हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, हम कानून के शासन का सम्मान करते हुए और यह मानते हुए कि अमेरिकी मुस्लिम हमारे अमेरिकी परिवार का हिस्सा हैं, अपने समुदायों की ताकत से उसका जवाब देते हैं। ओबामा ने दोहराया कि पाकिस्तान में कायदा का नेतृत्व 2001 के बाद अब तक के सबसे ज्यादा दबाव में है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस आतंकवादी संगठन को हराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हमने अफगानिस्तान सीमा से अरब प्रायद्वीप तक एक संदेश भेजा है : हम थकेंगे नहीं, हम रूकेंगे नहीं, और हम तुम्हें हरा देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलकायदा, ओबामा, Alquaeda, Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com