विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

अल्जीरिया में बौफारिक सैन्य हवाईअड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, 257 लोगों की मौत

टीवी समाचारों में कहा गया कि घटनास्थल पर 14 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

अल्जीरिया में बौफारिक सैन्य हवाईअड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, 257 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के निकट बुफारिक के एक सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम 257 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में अधिकतर सैनिक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. सैकड़ों एम्बुलेंस और दर्जनों दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि इस दुर्घटना में चालक दल के दस सदस्यों और 247 यात्रियों की मौत हो गयी. हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि इस हादसे में कितने लोग बचे हैं. मंत्रालय के मुताबिक उप रक्षा मंत्री जनरल अहमद जाएद सलाह ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे के कारणों की जांच का आदेश दिया. इल्यूशिन आईएल - 76 विमान ने दक्षिण पश्चिमी तिन्दुफ के लिए उड़ान भरी थी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com