विज्ञापन

इटली की PM जॉर्जिया मलोनी के लिए घुटनों पर बैठे अल्बानिया के प्रधानमंत्री, कुछ ऐसा था अंदाज VIDEO हो गया वायरल

Albanian PM Edi Rama and Giorgia Meloni: अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का घुटने पर बैठकर स्वागत किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इटली की PM जॉर्जिया मलोनी के लिए घुटनों पर बैठे अल्बानिया के प्रधानमंत्री, कुछ ऐसा था अंदाज VIDEO हो गया वायरल
अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मलोनी (Giorgia Meloni) और अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा (Albanian PM Edi Rama) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा इटली की पीएम मलोनी के लिए रेड कार्पेट पर घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं. घुटनों पर बैठे एडी रामा के दोनों हाथ नमस्कार की मुद्रा में जुड़े हैं और सामने से मलोनी आ रही है. एडी रामा तक पहुंचने के बाद मलोनी मुस्कुराती हैं. फिर दोनों नेता बेहद गर्मजोशी से गले मिलते हैं और साथ में फोटोशूट कराते हैं. 

टिराना ने चल रहे यूरोपियन समिट के दौरान का वीडियो

दरअसल यह मामला अल्बानिया की राजधानी टिराना में चल रहे यूरोपियन पॉलिटिकल कम्यूनिटी समिट का है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मलोनी इस समिट में भाग लेने के लिए जब टिराना पहुंचीं तो उनके स्वागत में मेजबान अल्बानिया के प्रधानमंत्री सभी के सामने रेड कार्पेट पर घुटनों पर बैठ गए. 

एडी रामा का यह अंदाज ऐसा था कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने हाथों-हाथ लिया. सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह से स्वागत करने के लिए अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

इससे पहले भी मलोनी का घुटनों पर बैठ स्वागत कर चुके एडी रामा

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एडी रामा ने जॉर्जिया मेलोनी का इस तरह से स्वागत किया है. इससे पहले जनवरी के महीने में अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान अल्बानिया के पीएम एडी रामा ने इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी के 48वें जन्मदिन के मौके पर घुटने पर बैठकर उनका स्वागत किया था. तब उन्होंने मेलोनी को एक स्कार्फ भी भेंट में दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com