एंकोरेज (अलास्का):
अलास्का भूकंप सूचना केंद्र ने कहा कि अलास्का के ल्यूटियान द्वीप से दूर प्रशांत महासागर में 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों के बाद अलास्का के कुछ समुद्र तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। केंद्र के अनुसार गुरुवार शाम को भूकंप के झटके मध्य ल्यूटियान के अलावा सुदूर पूर्वी डच हार्बर और उनालास्का में महसूस किए गए। हालांकि, इस कारण किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। पश्चिमी तटीय और अलास्का सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक भूकंप के मद्देनजर अलास्का के कुछ समुद्र तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इस चेतावनी के अंतर्गत डच हार्बर के पूर्वोत्तर भाग के 128 किलोमीटर क्षेत्र के अलावा अदाक के पश्चिम में 201 किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया गया है। अलास्का गृह सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता जेरेमी जिदेक ने कहा कि राज्य ने आपातकालीन समन्वय केंद्रों को सक्रिय कर दिया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्र के सभी समुदायों को इस चेतावनी के बारे में जानकारी मिले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुनामी, भूकंप, अलास्का