नैरोबी:
कीनिया की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल पर हमला करने वाले आतंकी संगठन अल शबाब ने अब सोमालिया की सीमा के निकट के दो कीनियाई कस्बों पर हमला कर दिया है।
अलकायदा से जुड़े शबाब के सरगना ने कहा कि कीनिया में तब तक हमले किए जाते रहेंगे जब तक वह अपनी सेना सोमालिया से हटा नहीं लेता।
अहमद आब्दी मोहम्मद गोडाने उर्फ मुख्तार अबू जुबैर ने एक बयान में कीनिया को धमकी देते हुए कहा, ‘अपने सुरक्षा बलों को हटाओ या फिर रक्तपात का सामना करने के लिए तैयार रहो।’ अल शबाब ने बीते शनिवार को नैरोबी के वेस्टगेट मॉल पर हमला किया था। आतंकवादियों ने मॉल के भीतर लोगों को चार दिनों तक बंधक बनाए रखा था। इस हमले में तीन भारतीयों सहित 67 लोग मारे गए।
उधर, कीनिया में आतंकी हमलों के मामले में वांछित ब्रिटिश महिला सामंथा ल्यूथवेट को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल ने आज नोटिस जारी कर दिया। इस महिला को ‘गोरी विधवा’ के नाम से भी जाना जाता है।
कीनिया की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल पर हमला करने वाले आतंकी संगठन अल शबाब ने अब सोमालिया की सीमा के निकट के दो कीनियाई कस्बों पर हमला कर दिया है।
अलकायदा से जुड़े शबाब के सरगना ने कहा कि कीनिया में तब तक हमले किए जाते रहेंगे जब तक वह अपनी सेना सोमालिया से हटा नहीं लेता।
अहमद आब्दी मोहम्मद गोडाने उर्फ मुख्तार अबू जुबैर ने एक बयान में कीनिया को धमकी देते हुए कहा, ‘अपने सुरक्षा बलों को हटाओ या फिर रक्तपात का सामना करने के लिए तैयार रहो।’ अल शबाब ने बीते शनिवार को नैरोबी के वेस्टगेट मॉल पर हमला किया था। आतंकवादियों ने मॉल के भीतर लोगों को चार दिनों तक बंधक बनाए रखा था। इस हमले में तीन भारतीयों सहित 67 लोग मारे गए।
उधर, कीनिया में आतंकी हमलों के मामले में वांछित ब्रिटिश महिला सामंथा ल्यूथवेट को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल ने आज नोटिस जारी कर दिया। इस महिला को ‘गोरी विधवा’ के नाम से भी जाना जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं