विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2011

विमान में यात्री ने खुद को किया निर्वस्त्र

मैड्रिड: मैड्रिड से फ्रैंकफर्ट जा रही लाइबेरिया के एक विमान में जर्मन यात्री ने खुद को निर्वस्त्र कर लिया, जिसकी वजह से पायलट को मजबूर होकर विमान को वापस मोड़ना पड़ा, ताकि उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सके। लाइबेरियाई महिला प्रवक्ता ने बताया, एक जर्मन यात्री ने विमान में अपने सारे कपड़े उतार दिए। उन्होंने बताया, विमान के कर्मचारियों ने उसके साथ बातचीत की कोशिश की, लेकिन वह क्रोधित हो गया और आखिरकार उसने अपने आप को टॉयलेट में बंद कर लिया। बाद में पायलट ने विमान को वापस मोड़ने और मैड्रिड में उतारने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के बाद पुलिस उसे वहां से दूर ले गई। उन्होंने बताया कि विमान कंपनी को इस बात की जानकारी नहीं है कि उस व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
News, विमान यात्री, न्यूड, फ्रैंकफर्ट