विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2013

एआईआर ने पकिस्तान को सौंपी जिन्ना के भाषण की रिकॉर्डिग

एआईआर ने पकिस्तान को सौंपी जिन्ना के भाषण की रिकॉर्डिग
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने मुहम्मद अली जिन्ना के दो महत्वपूर्ण भाषणों की रिकॉर्डिग्स पाकिस्तान को सौंप दी है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (पीबीसी) जिन्ना द्वारा तीन जून 1947 और 11 अगस्त 1947 को दिए गए इन भाषणों को प्रसारित करने की योजना बना रही है, लेकिन इससे पहले रिकॉर्डिग्स की गुणवत्ता और प्रमाणिकता की जांच की जाएगी।

एआईआर ने नई दिल्ली में रिकॉर्डिग्स पाकिस्तानी उच्चायोग को सौंपी। पीबीसी पिछले चार सालों से भाषण की रिकॉर्डिग्स सौंपे जाने का आग्रह कर रहा था।

'द डेली टाइम्स' के मुताबिक, रेडियो पाकिस्तान और पीबीसी के सूत्रों ने कहा कि भारत जिन्ना से संबंधित अन्य रिकॉर्डेड सामग्रियां पाकिस्तान को सौंपने को भी राजी है।

3 जून 1947 को दिया गया जिन्ना का भाषण नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस (अब खबर पख्तूनख्वा) को पाकिस्तान या भारत को दिए जाने के लिए ब्रिटिश राज द्वारा जनमत संग्रह की योजना पर दी गई प्रतिक्रिया है जबकि 11 अगस्त 1947 का भाषण जिन्ना द्वारा पाकिस्तान की संविधान सभा में देश को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित किए जाने के बारे में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑल इंडिया रेडियो, एआईआर, मुहम्मद अली जिन्ना, AIR, Pakistan, Muhammad Ali Jinnah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com