विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2013

एआईआई का भारत-ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सुरक्षा संबंध बढ़ाने का सुझाव

मेलबर्न: एक रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत को हिंद महासागर से घिरे देशों के बीच सहयोग मजबूत करने में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए और अपने द्विपक्षीय सुरक्षा संबंध को बढ़ाना चाहिए।

मेलबर्न स्थित विचार मंच ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट (एआईआई) की ओर से आज कैनबरा में जारी ‘द इंडियन ओशन रीजन: सिक्युरिटी, स्टेबिबिलिटी एंड सस्टेनिबिलिटी’ शीषर्क वाली रिपोर्ट जारी की गई।

रिपोर्ट में श्रृंखलाबद्ध नीतिगत सुझाव देते हुए कहा गया है कि एक नई भारत-प्रशांत समुद्री सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है जिसमें क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा मामले से जुड़े सभी सम्बद्ध हितधारक शामिल हों।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन फॉर रिजनल कापोरेशन (आईओआर-एकआरसी) को आर्थिक मामलों से आगे विस्तारित करने की आवश्यकता है ताकि उसमें गैर पारंपरागत सुरक्षा मुद्दों को शामिल किया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, आस्ट्रेलिया, एआईआई, India, Australia, AII