विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2017

राजनयिक संकट गहराने के बाद कतर के विदेश मंत्री ने बातचीत का आह्वान किया

समाचार चैनल अलजजीरा पर प्रसारित अपने संबोधन में विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी ने संकट के समाधान के लिए ‘‘स्पष्टता और ईमानदारी के साथ संवाद’’ का आह्वान किया.

राजनयिक संकट गहराने के बाद कतर के विदेश मंत्री ने बातचीत का आह्वान किया
कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थनी
दोहा: सउदी अरब और कुछ अन्य देशों की ओर से कतर के साथ रिश्ते तोड़ लिए जाने के बाद खाड़ी क्षेत्र में गहराए संकट के बीच कतरी विदेश मंत्री ने आज बातचीत का आह्वान किया और कहा कि अमेरिका के साथ दोहा का रिश्ता पहले की माफिक मजबूत बना रहेगा.

समाचार चैनल अलजजीरा पर प्रसारित अपने संबोधन में विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी ने संकट के समाधान के लिए ‘‘स्पष्टता और ईमानदारी के साथ संवाद’’ का आह्वान किया.

सउदी अरब, बहरीन, मिस्र, यमन और मालदीव ने कतर पर चरपमंथ की मदद का आरोप लगाते हुए इसके साथ संबंध तोड़ लिए. कतर ने आरोपों से इनकार किया है.

अब्दुल रहमान ने इस बात पर जोर दिया कि दोहा की तरफ से संकट बढ़ाने वाला कोई कदम नहीं उठाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ कतर के रिश्ते जटिल हैं, लेकिन इनको क्षति नहीं पहुंचने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com