विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2012

अफगानिस्तान : शादी से मना करने पर रिश्तेदारों ने किशोरी का गला काटा

लंदन: अफगानिस्तान में एक रिश्तेदार ने विवाह का प्रस्ताव नामंजूर करने पर 15 वर्षीय किशोरी की गला काट कर हत्या कर दी। समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार, पुलिस ने बताया कि कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले में गिसा की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी गई।

हत्या के सिलसिले में सादिक एवं मसूद को गिरफ्तार किया गया। दोनों गिसा के रिश्तेदार थे और एक ही गांव में रहते थे।

पुलिस के अनुसार, दोनों गिसा से शादी करना चाहते थे, लेकिन किशोरी के पिता ने मना कर दिया।

पत्र के अनुसार, जब किशोरी कुएं से पानी भरकर अपने गांव कुलकुल आ रही थी तभी उस पर दोनों ने हमला किया।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों पुरुषों में किसने गिसा की हत्या की है।

अफगानिस्तान के एक स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग के अनुसार, इस वर्ष सिर्फ मार्च एवं अप्रैल में सम्मान के नाम पर 16 हत्याएं हुई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Afghanistani, Afghanistani Girl, Afghanistani Girl Killed, अफगानिस्तान, अफगानिस्तानी लड़की, अफगानिस्तानी लड़की की हत्या