काबुल:
अफगानिस्तान में एक बालिका विद्यालय में 100 से अधिक छात्राएं पानी पीने के बाद बीमार पड़ गईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि लड़कियों की शिक्षा का विरोध करने वाले लोगों ने स्कूल के पानी में जहर मिलाया था।
जिला गवर्नर मोहम्मद हुसैन ने बताया, ‘‘ मुझे लगता है कि लड़कियों को स्कूल भेजे जाने का विरोध करने वाले कुछ कट्टरपंथी तत्वों का इसके पीछे हाथ हो सकता है।’’ उन्होंने साथ ही बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हुसैन ने बताया कि उत्तर पूर्वी तखार प्रांत के रूस्ताक कस्बे में लड़कियां हाई स्कूल में बने टैंक से पानी पीने के बाद बीमार पड़ गईं। शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल सबूर ने हालांकि जल्दबाजी में किसी नतीजे पर पहुंचने के प्रति चेताया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी रिपोर्टों के अनुसार कई लड़कियां आतंकित थीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी गई लेकिन कुछ लड़कियां अभी भी अस्पताल में हैं। हमें लगता है कि यह एक छोटी-सी घटना है पर हम अपनी जांच कर रहे हैं।’’
जिला गवर्नर मोहम्मद हुसैन ने बताया, ‘‘ मुझे लगता है कि लड़कियों को स्कूल भेजे जाने का विरोध करने वाले कुछ कट्टरपंथी तत्वों का इसके पीछे हाथ हो सकता है।’’ उन्होंने साथ ही बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हुसैन ने बताया कि उत्तर पूर्वी तखार प्रांत के रूस्ताक कस्बे में लड़कियां हाई स्कूल में बने टैंक से पानी पीने के बाद बीमार पड़ गईं। शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल सबूर ने हालांकि जल्दबाजी में किसी नतीजे पर पहुंचने के प्रति चेताया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी रिपोर्टों के अनुसार कई लड़कियां आतंकित थीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी गई लेकिन कुछ लड़कियां अभी भी अस्पताल में हैं। हमें लगता है कि यह एक छोटी-सी घटना है पर हम अपनी जांच कर रहे हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Afghan Schoolgirls Poisoned, Afghan Taliban, Taliban Anti-education Attack, Taliban Attack, अफगानिस्तान स्कूल की लड़कियों को दिया जहर, अफगान तालिबान, तालिबान शिक्षा विरोधी हमला, तालिबान का हमला