अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनुसार, अफगानिस्तान अब भी 'खतरनाक स्थान' है, जहां अमेरिकी सेना का 13 साल पुराना अभियान खत्म होने जा रहा है।
अफगानिस्तान में समाप्त हो रहे अमेरिका के सैन्य अभियान पर राष्ट्रपति ने कहा, "अफगानिस्तान अब भी खतरनाक स्थान है। लेकिन यहां थोड़ी संख्या में जो अमेरिकी सैनिक मौजूद रहेंगे, वे अफगान सुरक्षा बलों को देश में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने के लिए प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें सलाह एवं सहयोग देंगे।"
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल का अभियान अफगानिस्तान में समाप्त होने जा रहा है। इस संदर्भ में रविवार को काबुल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान सैनिकों को सौंप दी गई।
अफगान सैनिकों को सहयोग देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता सेना के करीब 13,000 जवान वर्ष 2015 तक यहां रहेंगे, जिनमें से 10,800 अमेरिकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं