विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2017

अफगानिस्तान में आईएस ने किए तालिबान के 10 आतंकवादियों के सिर कलम

पिछले कई सप्ताह में अफगान जिले के कई हिस्सों पर कब्जे के लिए तालिबान और आईएस के बीच जंग बढ़ी है.

अफगानिस्तान में आईएस ने किए तालिबान के 10 आतंकवादियों के सिर कलम
प्रतीकात्मक फोटो
काबुल: अफगानिस्तान के जावजान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने तालिबान के 10 लड़ाकों के सिर कलम कर दिए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय समाचार पत्र वेसा के हवाले से रविवार को बताया कि आईएस के आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह दारजाब जिले के अकबालक गांव पर कब्जा कर लिया और तालिबान के 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया.

पिछले कई सप्ताह में अफगान जिले के कई हिस्सों पर कब्जे के लिए तालिबान और आईएस के बीच जंग बढ़ी है.

हालांकि, 10 आतंकवादियों के सिर कलम किए जाने पर अभी तक न ही तालिबान ने और न ही आईएस ने कोई टिप्पणी की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: