अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में शनिवार को हुए तीन विस्फोटों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नाम न जाहिर करने की शर्त पर तालिबान के एक अधिकारी ने कहा, "अब तक हमारे पास दो के मारे जाने और 20 से अधिक के घायल होने की खबर है." उन्होंने कहा कि, "घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं." नुकसान की सीमा और विस्फोटों के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद यह पहला घातक विस्फोट है. नंगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए. कई स्थानीय मीडिया ने बताया कि हमलों में कम से कम दो लोग मारे गए और 19 घायल हो गए.
जलालाबाद अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट समूह के गढ़ नंगरहार की राजधानी है. इसी समूह ने अगस्त के अंत में काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे.
तालिबान अगस्त के मध्य में पूर्व सरकार को गिराने के बाद सत्ता में लौट आए. उन्होंने देश में शांति और सुरक्षा बहाल करने का वादा किया है.
विस्फोट स्थल पर ली गई तस्वीरों में एक हरे रंग का पिकअप ट्रक दिखाई दे रहा है, जिस पर तालिबान का सफेद झंडा है. ट्रक मलबे से घिरा हुआ है और सशस्त्र लड़ाके देख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं