
काबुल के प्रसिद्ध इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर चार बंदूकधारियों ने हमला किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
काबुल के लग्जरी होटल पर में घुसे चार बंदूकधारी
होटल में मौजूद मेहमानों पर बरसा रहे गोलियां
हमलावरों के पास छोटे हथियार और ग्रेनेड
यह भी पढ़ें : काबुल में भारतीय दूतावास परिसर में गिरा रॉकेट, कोई हताहत नहीं
अफगानिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक होटल में गोलीबारी जारी है. खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय (एनडीएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चार हमलावर होटल के अंदर मौजूद हैं.’’उन्होंने बताया कि वे लोग मेहमानों पर गोलियां चला रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दो हमलावर मार गिराए गए हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि होटल में प्रवेश करते वक्त हमलावरों के पास छोटे हथियार और रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड थे. इस होटल में अक्सर शादी, सम्मेलन और राजनीतिक बैठकें होती हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत राहिमी ने बताया कि वे लोग अब तीसरी और चौथी मंजिल पर हमारे बलों के साथ लड़ रहे हैं. हमें अब तक हताहतों के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने रसोई को आग लगा दी है.’’
VIDEO : भारतीय दूतावास के पास जोरदार धमाका
एनडीएस अधिकारी ने बताया कि होटल की चौथी मंजिल पर भी आग लग गई है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजिब दानिश ने पुष्टि की है कि होटल में कई हमलावरों ने प्रवेश किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं