विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2015

अफगान तालिबान नहीं है आतंकवादी संगठन : अमेरिका

वाशिंगटन:

अमेरिका अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठन के तौर पर नहीं मानता, लेकिन उसने यह जरूर स्वीकार किया कि उनके द्वारा अपनाई जाने वाली युक्तियां आतंकवाद के समान हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, वे (तालिबान) ऐसी युक्तियां अपनाते हैं, जो आतंकवाद से मिलती-जुलती हैं। वे अपने एजेंडे को बढ़ाने के प्रयास के तहत आतंकी हमले करते हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि अमेरिका तालिबान को लेकर इस तरह से काम कर रहा है, जिससे उस संगठन के नेताओं के खिलाफ कुछ वित्तीय प्रतिबंध लगें, जो तालिबान के खिलाफ अमेरिका के जारी प्रयासों में मददगार रहा है।

अर्नेस्ट ने कहा, अब, जो सच है, यह है कि तालिबान और अलकायदा के बीच फर्क किया जाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि तालिबान आतंकी नीतियां अपनाता रहा है, लेकिन वे आतंकी नीतियां मुख्य रूप से अफगानिस्तान पर केंद्रित रही हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि अमेरिका की चिंता का कारण यह है कि अफगानिस्तान में अच्छी खासी संख्या में अमेरिकी लोग और अमेरिकी सेनाकर्मी हैं।

उन्होंने कहा, तालिबान अत्यंत खतरनाक संगठन है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो नीति तैयार की है, वह अफगानिस्तान की केंद्र सरकार और अफगान सुरक्षाबलों की मजबूती के लिए एक स्पष्ट रणनीति है, जिससे कि वे अपने देश की सुरक्षा करने और तालिबान से लड़ने में खुद सक्षम हो सकें। अर्नेस्ट ने कहा, वह, हालांकि, अलकायदा के खिलाफ अपनाई जाने वाली हमारी रणनीति से भिन्न है। अलकायदा एक आतंकवादी संगठन है, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमाओं से परे अपने विस्तार की आकांक्षा रखता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अफगान तालिबान, अमेरिका, Afghanistan, Afghan Taliban, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com