विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2011

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले, बीबीसी पत्रकार सहित 25 मरे

काबुल: अफगानिस्तान में गुरुवार को दक्षिणी अफगान शहर में तालिबान आतंकवादियों द्वारा किए गए कई आत्मघाती विस्फोटों में कम से कम 25 लोग मारे गए। मरने वालों में छह आतंकवादी और बीबीसी का एक पत्रकार भी शामिल है। समाचार एजेसी 'सिन्हुआ' ने प्रांतीय प्रवक्ता अहमद मिलाद मुदसिर के हवाले से कहा कि उरुजगान प्रांत की राजधानी ट्रिंकोट में हुए हमलों में अन्य 35 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि विस्फोट दोपहर करीब 12:30 बजे होने शुरू हुए, लेकिन चार घंटे के संघर्ष के बाद स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया। बीबीसी ने हालांकि मृतकों की संख्या 22 बताई है। उसके मुताबिक तीन आत्मघाती विस्फोटों के बाद एक बाजार में मुठभेड़ हुई और वहां आठ आतंकवादी मौजूद थे। हमले में बीबीसी पश्तो रेडियो सेवा के रिपोर्टर अहमद ओमिद खपेलवाक मारे गए। समाचार एजेंसी के अनुसार ट्रिंकोट शहर के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख खान आगा नियाखिल ने बताया कि मरने वालों में 10 बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। तालिबान के एक प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने एक अज्ञात स्थान से टेलीफोन पर मीडिया को बताया कि आत्मघाती विस्फोटकों और छोटे हथियारों से लैस होकर उनके छह लड़ाकों ने एक स्थानीय टेलीविजन नेटवर्क, पुलिस विभाग और प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय को निशाना बनाया। अफगानिस्तान के खुफिया अधिकारियों ने बताया कि कम से कम एक विस्फोट गवर्नर के कार्यालय के समीप हुआ और एक विस्फोट एक सुरक्षा कम्पनी के कार्यालयों के नजदीक हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले में दोनों तरफ से भारी मशीनगनों, ग्रेनेड और रायफलों का इस्तेमाल हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com