विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2011

अफगान राष्ट्रपति का छोटा भाई मारा गया

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हामिद करजई के छोटे भाई अहमद वली करजई को कंधार शहर में गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई।
कंधार: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के छोटे भाई अहमद वली करजई को मंगलवार को कंधार शहर में गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई। कंधार प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जालमे अयूबी ने बता हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह शहीद हो गए हैं। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर करजई के एक पारिवारिक मित्र ने कहा कि वली करजई अपने घर पर आए अतिथियों से मिल रहे थे और उसी दौरान उनके एक अंगरक्षक ने उन्हें गोली मार दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगान, राष्ट्रपति, भाई, हामिद करजई, हत्या, Afghan, Prez, Brother, Killed