काबुल:
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के समीप एक आतंकवादी हमले को नाकाम किए जाने के दौरान कम से कम 25 आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अंतरराष्ट्रीय सहायता बल (आईएसएएफ) के हवाले से शनिवार को जानकारी दी कि यह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले आईएसएएफ के खिलाफ अफगानिस्तान में वर्ष 2009 से अब तक के सबसे बड़े हमले की साजिश थी जिसे शुक्रवार रात नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान सीमा के समीप आईएसएएफ द्वारा शुक्रवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "हमारे हमले के दौरान कम से कम 25 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।" आतंकवादी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 160 किलोमीटर दक्षिण पाकटिका प्रांत के गोरमाल, सरोबी और बरमाल जिलों में विभिन्न स्थानों से अप्रत्यक्ष रूप से गोलीबारी करते रहे हैं जो नाकाम होती रही है। आईएसएएफ आरसी-ईस्ट द्वारा जारी समाचार विज्ञप्ति में कहा गया है, "हमारे संगठन का एक सदस्य मामूली रूप से जख्मी हुआ है।" सेना के जवान मारगाह की बाहरी साझा चौकी पर डेरा डाले हुए थे। विज्ञप्ति में कहा गया है, "हमारे अड्डे के काफी करीब आतंकवादियों के बम लदे एक वाहन की पहचान की गई और उसे नष्ट कर दिया गया, वरना बड़ी तबाही मच सकती थी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, हमला, आतंकी