राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने अफगानिस्तान के दो पूर्वी प्रांतों में पिछले तीन हफ्ते में 470 रॉकेट दागे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काबुल:
राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने अफगानिस्तान के दो पूर्वी प्रांतों में पिछले तीन हफ्ते में 470 रॉकेट दागे। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि हमले में 12 बच्चों सहित 36 लोग मारे गए। अफगानिस्तानी सीमा के अधिकारियों ने कहा कि हमले कुनार एवं नांगहार प्रांतों में हुए जहां से नाटो के सैनिक हट चुके हैं और जहां पाकिस्तानी तालिबान आ घुसे हैं। करजई ने संकेत दिया कि बमबारी के लिए पाकिस्तानी सरकारी बल जिम्मेदार हैं और उन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए। उन्होंने बयान जारी कर कहा, अगर पाकिस्तान हमले नहीं करवा रहा तो पाक को स्पष्ट करना चाहिए कि हमले के पीछे कौन है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, बम, रॉकेट, पाकिस्तान