विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2011

जलालाबाद हवाईअड्डे पर तालिबान का हमला

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके में स्थित जलालाबाद हवाईअड्डे पर तालिबानी आतंकवादियों ने सोमवार शाम को हमला कर दिया। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह हमला अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में जलालाबाद हवाईअड्डे पर सोमवार रात लगभग नौ बजे किया गया। अधिकारियों का कहना है कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हवाईअड्डे के पूर्वी और मुख्यद्वार पर हमला बोल दिया लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के लगभग 30 मिनट बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, तालिबान, आतंकवादी हमला