विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

भारत में 85 फीसदी लोगों को मोदी सरकार पर विश्वास: प्यू सर्वेक्षण

भारत में 85 फीसदी लोग अपनी सरकार पर विश्वास करते हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बहुसंख्यक भारतीय सैन्य शासन और तानाशाही का भी समर्थन करते हैं.

भारत में 85 फीसदी लोगों को मोदी सरकार पर विश्वास: प्यू सर्वेक्षण
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: भारत में 85 फीसदी लोग अपनी सरकार पर विश्वास करते हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बहुसंख्यक भारतीय सैन्य शासन और तानाशाही का भी समर्थन करते हैं. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. प्यू रिसर्च ने अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा है, ‘‘भारत में अर्थव्यवस्था 2012 से 6.9 फीसदी की दर से बढ़ रही है. वहां 85 फीसदी से अधिक लोगों को अपनी सरकार में विश्वास रखते हैं.’’ 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री जी कौन सा आंकड़ा सही है- 50 करोड़, 10,000 करोड़ या 20,000 करोड़?

उसके अनुसार, अपने मजबूत लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए पहचाने जाने वाले भारत में 55 फीसदी लोग किसी न किसी तरह से तानाशाही का समर्थन करते हैं. इनमें से 27 फीसदी लोग मजबूत नेता चाहते हैं. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि 48 फीसदी रूसी नागरिकों ने मजबूत नेता के शासन का समर्थन किया.

यह भी पढ़ें: ज्यादातर चीनियों को पड़ोसियों के खिलाफ युद्ध की आशंका : प्यू रिसर्च सर्वे

वैश्विक स्तर पर 26 फीसदी लोगों ने यह कहा कि ऐसी व्यवस्था शासन के लिए अच्छी होगी जिसमें मजबूत नेता संसद या अदालतों के दखल के बिना फैसले कर सके. सर्वेक्षण में शामिल 71 फीसदी लोगों ने कहा कि यह शासन के लिए उचित नहीं होगा.

VIDEO: कांग्रेस को विकास से नफरत है : पीएम मोदी
भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र के उन तीन देशों में शामिल है जहां तकनीकी तंत्र का समर्थन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com