विज्ञापन

सार्वजनिक तौर पर महिला से होता है सामूहिक बलात्कार! जानें क्या है ये 'तहर्रुश गेमिया'

साल 2011 में दक्षिण अफ्रीकी रिपोर्टर लारा लोगन मिस्र के तहरीर स्क्वायर में नए साल के जश्न की रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंची थी. चारों तरफ जश्न का माहौल था और हर कोई खुशी में झूम रहा था. लारा लोगन रिपोर्टिंग की तैयारी में लगी थी. लेकिन लारा के साथ एक पल में जो हुआ उसकी कल्पना उन्होंने कभी भी नहीं की थी.

सार्वजनिक तौर पर महिला से होता है सामूहिक बलात्कार! जानें क्या है ये 'तहर्रुश गेमिया'
'तहर्रुश गेमिया' के कई मामले में सामने आए है और कई लड़कियां इसका शिकार हुईं हैं.

लड़कों की भीड़ अचानक से एक लड़की पर हमला कर दे और फिर उसके साथ सार्वजनिक तौर पर सामूहिक बलात्कार किया जाया. कुछ देर बाद दूसरे लड़कों का झुंड आकर यहीं हरकत उस लड़की के साथ दोबारा करे. जी हां, अरब के कुछ देशों में खुलेआम लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया जाता है. इस घिनौने अपराध को खेल की तरह खेला जाता है और इसे 'तहर्रुश गेमिया' नाम दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV
  • 'तहार्रुश' एक अरबी शब्द है. जिसका अर्थ 'सामूहिक उत्पीड़न या छेड़छाड़' होता है.
  • 'तहर्रुश गेमिया' के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पुरुषों का समूह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ या बलात्कार करता है.
  • कहा जाता है कि इस शुरुआत साल 2005 में मिस्त्र में हुई थी.
  • मिस्त्र में प्रदर्शन कर रही प्रदर्शनकारी महिला के खिलाफ 'तहर्रुश गेमिया' को इस्तेमाल किया गया था.
  • साल 2011 में एक महिला पत्रकार 'तहर्रुश गेमिया' का शिकार हुई थी.
  • महिला पत्रकार पर लड़कों की एक भीड़ ने हमला कर दिया था और उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी. 

महिला पत्रकार की कहानी

साल 2011 में दक्षिण अफ्रीकी रिपोर्टर लारा लोगन मिस्र के तहरीर स्क्वायर में नए साल के जश्न की रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंची थी. चारों तरफ जश्न का माहौल था और हर कोई खुशी में झूम रहा था. लारा लोगन में रिपोर्टिंक की तैयारी में लगी थी. लेकिन लारा के साथ एक पल में जो हुआ उसकी कल्पना उन्होंने कभी भी नहीं की थी. लारा 'तहर्रुश गेमिया' का शिकार हो गई. रिपोर्टिंग के दौरान लड़कों के एक समूह ने उनपर हमला कर दिया था. इस घटना के कई महीनों बाद लारा लोगन ने अपनी आपबीती 60 मिनट के प्रसारण में सुनाई थी. उन्होंने बतायाकिस तरह से उनके साथ छेड़छाड़ की गई. भीड़ ने 'हाथों से मेरा बलात्कार किया'.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने बताया कि रिपोर्टिंग के दौरान वो अपनी टीम से अलग हो गई थी. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. इतनी ही देर में 200 लोगों की भीड़ में उन्हें एक आवाज सुनाई दी. किसी ने कहा कि 'चलो इसकी पैंट उतार देते हैं.' ये सुनकर लारा लोगन डर गई. लारा लोगन ने बताया कि उनके शरीर के हर हिस्से को भीड़ में मौजूद लोगों ने छू और वो एकदम बेबस थी.

'तहर्रुश गेमिया' के ऐसे कई मामले सामने आए हैं और कई लड़कियां इसका शिकार हुई हैं. ये हमला भीड़ द्वारा किया जाता है. ऐसे में अपराधी आसानी से बच निकलते हैं.  चाहकर भी पुलिस की पकड़ में नहीं आता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com