विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2021

रूसी यूनिवर्सिटी में छात्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, आठ की मौत

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दिख रहा है कि शूटर को भगाने के लिए छात्र परिसर की इमारतों से खिड़कियों से सामान फेंक रहे हैं. सरकारी मीडिया ने कथित तौर पर हमले के दौरान ली गई फुटेज में दिखाया है कि एक व्यक्ति जो काले रंग का कपड़ा पहने हुए है और हेलमेट पहन रखा है, एक हथियार लेकर परिसर में घूम रहा है.

रूसी यूनिवर्सिटी में छात्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, आठ की मौत
रूस की एक यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायरिंग में आठ लोगों की मौत हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
मास्को:

सेंट्रल रूस (Central Russia) की एक यूनिवर्सिटी परिसर में एक छात्र ने आज अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे वहां आठ लोगों की मौत हो गई है. हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं, उनमें अधिकांश छात्र हैं. जांचकर्ताओं ने कहा कि यह इस साल के भीतर देश के अंदर शिक्षण संस्थान में दूसरी सामूहिक गोलीबारी की घटना है.

रूस की जांच समिति (Russia's Investigative Committee), जो बड़े अपराधों की जांच करती है, ने कहा कि पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में हुए इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. हिरासत में लिए जाने के दौरान संदिग्ध भी घायल हो गया है. जांचकर्ताओं ने पहले कहा था कि इस हमले में पांच लोग मारे गए हैं और छह अन्य घायल हुए हैं.

रूस के शिक्षण संस्थानों में कड़ी सुरक्षा और हथियारों की खरीद से जुड़े कड़े कानूनी प्रावधानों के कारण अपेक्षाकृत कम स्कूल शूटिंग की घटनाएं होती हैं. हालांकि, वहां शिकार के लिए राइफलों को पंजीकृत करना संभव है.

रूस ने भारत सरकार से हेट्रो बायोफार्मा से उत्पादित स्पूतनिक लाइट टीके के निर्यात की इजाजत मांगी

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दिख रहा है कि शूटर को भगाने के लिए छात्र परिसर की इमारतों से खिड़कियों से सामान फेंक रहे हैं. सरकारी मीडिया ने कथित तौर पर हमले के दौरान ली गई फुटेज में दिखाया है कि एक व्यक्ति जो काले रंग का कपड़ा पहने हुए है और हेलमेट पहन रखा है, एक हथियार लेकर परिसर में घूम रहा है.

ऐसा आखिरी घातक हमला मई 2021 में हुआ था, जब 19 वर्षीय एक बंदूकधारी ने मध्य रूसी शहर कज़ान में अपने पुराने स्कूल में गोली चला दी थी, जिसमें नौ लोग मारे गए थे. जांचकर्ताओं ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था लेकिन उसे हमले में इस्तेमाल किए गए सेमी-ऑटोमैटिक शॉटगन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उपयुक्त समझा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com