विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

बढ़ते तनाव के बीच मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहे 900 अमेरिकी सैनिक

7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान और ईरान समर्थित समूहों को रोकने की कोशिश करने के लिए दो एयर क्राफ्ट कैरियर सहित युद्धपोत और लड़ाकू विमान इस क्षेत्र में भेजे हैं.

बढ़ते तनाव के बीच मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहे 900 अमेरिकी सैनिक
(फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि लगभग 900 से अधिक अमेरिकी सैनिक मिडिल ईस्ट पहुंच गए हैं या ईरान-संबद्ध समूहों द्वारा हमलों में बढ़ोतरी के बीच अमेरिकी सैनिकों के लिए हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वहां जा रहे हैं.

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने पत्रकारों को बताया कि इजराइल-हमास युद्ध पर बढ़ते तनाव के बीच, पिछले सप्ताह में इराक में कम से कम 12 बार और सीरिया में चार बार अमेरिकी और गठबंधन सैनिकों पर हमला किया गया है. 

उन्होंने जानकारी दी कि इन हमलों में कुल 21 अमेरिकी बलों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें से अधिकांश को दर्दनाक ब्रेन इंजुरी आई हैं. 

7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान और ईरान समर्थित समूहों को रोकने की कोशिश करने के लिए दो एयर क्राफ्ट कैरियर सहित युद्धपोत और लड़ाकू विमान इस क्षेत्र में भेजे हैं. क्षेत्र में जुटाए गए सैनिकों की संख्या हजारों में हैं. 

राइडर ने कहा कि गुरुवार को इराक में अमेरिकी बलों को फिर से निशाना बनाया गया लेकिन हमला विफल रहा. 

राइडर ने कहा, "(अमेरिकी कर्मियों पर हमले के लिए) जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाले विशिष्ट समूहों के संदर्भ में मैं आपको यहां से अधिक विशिष्ट जानकारी नहीं दे पाऊंगा, सिवाय इसके कि हम जानते हैं कि ये समूह ईरान से संबद्ध हैं."

यह भी पढ़ें -
-- महात्मा गांधी की जीवन संबंधी शिक्षा को आत्मसात करें : राष्ट्रपति मुर्मू
-- गहलोत के बयान पर पायलट ने कहा- आलाकमान करेगा मुख्यमंत्री का फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com