विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2019

मगरमच्छ ने किया दोस्त पर हमला, पकड़े पैर तो लड़की ने ऊपर चढ़कर किया ऐसा काम...

मगरमच्छ उसे खींच कर ले जा रहा था. उसकी चीख सुनकर उसकी दोस्त रेबेका मुंकोंब्वे ने मगरमच्छ की पीठ पर छलांग लगा दी.

मगरमच्छ ने किया दोस्त पर हमला, पकड़े पैर तो लड़की ने ऊपर चढ़कर किया ऐसा काम...
दोस्त को बचाने मगरमच्छ से भिड़ गई लड़की
हरारे:

जिम्बाब्वे में एक विशाल मगरमच्छ के पंजों में फंसे अपनी दोस्त को बचाने के लिए एक लड़की ने उसकी पीठ पर छलांग लगा दी. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, सिंड्रेला गांव में नौ वर्षीय लड़की लाटोया मुवानी अपने दोस्तों के साथ तैर रही थी, तभी एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया.

मगरमच्छ उसे खींच कर ले जा रहा था. उसकी चीख सुनकर उसकी दोस्त रेबेका मुंकोंब्वे ने मगरमच्छ की पीठ पर छलांग लगा दी.

मुंकोंब्वे ने कहा, "वहां तैर रहे बच्चों में सबसे बड़ी मैं थी. इसी ने मुझे उसे बचाने के लिए प्रेरित किया."

रिपोर्ट्स के अनुसार, मगरमच्छ ने लाटोया का हाथ और पैर पकड़ लिया था. यह देखकर रेबेक्का उससे भिड़ गई और उसकी आंख में तबतक हमला करती रही जबतक लड़की पर से उसकी पकड़ धीमी ना हो गई.

उसने कहा, "लाटोया के आजाद होते ही मैं उसके साथ किनारे पर तैरकर आ गई. मगरमच्छ ने हम पर दोबारा हमला नहीं किया."

रेबेक्का घायल नहीं हुई, लेकिन उसकी दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

एक नर्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लाटोया को हल्की चोटें आई हैं.

उसके पिता फॉर्चून मुवानी ने कहा, "मैं ईश्वर का आभारी हूं."

उन्होंने कहा, "लाटोया ठीक हो रही है..उसके अस्पताल से जल्दी आने की उम्मीद है."

दुनिया से खबरें और भी हैं...

चार साल के भीतर ब्रिटेन में तीसरी बार होंगे चुनाव, तारीख 12 दिसंबर तय

भारतीय-अमेरिकी घरों में डकैती करने वाले गिरोह की सरगना निकली ये महिला, कोर्ट ने 37 साल के लिए भेजा जेल

EU सांसद का दावा: मैंने कश्मीर दौरे पर बिना सुरक्षा के स्थानीय लोगों से बात करने की मांग की, तो भारत ने वापस लिया न्योता

कश्मीर मुद्दे पर भारत का साथ देने वाले देशों को पाकिस्तान की चेतावनी, मंत्री ने कहा- इन मुल्कों पर दागी जाएंगी मिसाइलें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com