यूएस में रहने वाले एक 9 साल के बच्चे ने यूट्यूब वीडियो की मदद से अपने 3 साल के भाई की जान बचाई. दरअसल, टिमोथी प्रेदर ने यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो देखकर हेइम्लिच तकनीक (Heimlich Technique) सीखी थी, जिसकी मदद से उसने अपने भाई की जान बचाई. बता दें, इस तकनीक का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति के गले में कुछ फंस जाता है और वह सांस नहीं ले पाता.
टिमोथी प्रेदर ने इस तकनीक को यूट्यूब पर देखा था और जब अचानक से उसके 3 साल के भाई के गले में कुछ अटक गया और वह सांस नहीं ले पा रहा था तो टिमोथी जानता था कि उसे क्या करना है. यूट्यूब की सीईओ सुसान वोज्स्की ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को इस बच्चे की कहानी को शेयर किया. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''महत्वपूर्ण रिमाइंडर, यूट्यूब पर बहुत मूल्यवान वीडियो, इंस्ट्रक्शनल वीडियो हैं, जिनमें से एक यह भी कै कि अगर किसी के गले में कुछ फंस जाए तो क्या करना चाहिए''.
Important reminder that YouTube has lots of valuable short, instructional videos including what to do if someone is choking. https://t.co/IPvV2HnVC3
— Susan Wojcicki (@SusanWojcicki) February 2, 2020
इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने इस कहानी पर अपना अलग-अलग रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, ''इस प्लेटफॉर्म के लिए शुक्रिया. यह रोज बहुत से लोगों की मदद करता है''.
Thanks for this platform. It helps people every day.
— Yaboy Cast Gaming (@CastorT29511834) February 2, 2020
वहीं एक अन्य ने लिखा, ''उन्हें हाई स्कूल में फर्स्ट एड अनिवार्य कर देना चाहिए''.
They should make high school give mandatory first aid. Good on that little boy!!
— Jason (@wantstohelpyyc) February 3, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं