विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

फेसबुक पर मां-बच्चों के संवाद के मामले में थाइलैंड टॉप पर

फेसबुक पर मां-बच्चों के संवाद के मामले में थाइलैंड टॉप पर
फाइल फोटो
नई दिल्ली: फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या के मामलों में अमेरिका और भारत भले ही दो शीर्ष देश हों पर इंटरनेट के जरिये सामाजिक संवाद को सुविधाजनक बनाने वाली इस सोशल साइट पर माताओं-बच्चों के बीच संवाद के आंकड़ों के मामलों शीर्ष स्थान थाइलैंड का है।

फेसबुक को दुनियाभर में इस्तेमाल करने वालों की संख्या 1.4 अरब तक पहुंच गयी है। इनमें से मां के तौर पर अपनी पहचान देने वालों की संख्या 8 करोड़ है।

फेसबुक ने इस साइट पर अपने एक पोस्ट में कहा कि उसके यहां ‘बच्चे और मां के बीच सर्वाधिक संवाद थाइलैंड में होता है। उसके बाद मिस्र, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको का स्थान है। उसके बाद अमेरिका, फ्रांस, वियतनाम, ब्राजील और इटली का स्थान है।

अमेरिका के बाद फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले सर्वाधिक लोग भारत में हैं। इनकी संख्या 11.2 करोड़ है। पर भारत इस माध्यम से मां-बच्चों के बीच संवाद की संख्या के मामले में शीर्ष दस देशों में शामिल नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, थाईलैंड, सामाजिक संवाद फेसबुक, Facebook, Thailand, Social Chats On Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com