विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

तख्ता पलट की कोशिश में शामिल तुर्की के 8 सैनिकों पर ग्रीस में चलेगा मुकदमा

तख्ता पलट की कोशिश में शामिल तुर्की के 8 सैनिकों पर ग्रीस में चलेगा मुकदमा
तुर्की में शुक्रवार की रात शुरू हुई सैन्य तख्तापलट की साजिश शनिवार की सुबह तक नाकाम हो गई।
अंकारा: सैन्य तख्तापलट विफल होने के बाद भागकर ग्रीस पहुंचे तुर्की के आठ सैनिकों के खिलाफ ग्रीस की अदालत में मुकदमा चलेगा। समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार, तुर्की में शुक्रवार की रात शुरू हुई सैन्य तख्तापलट की साजिश शनिवार की सुबह तक नाकाम हो गई। इसके कुछ ही घंटे बाद तुर्की के आठ सैनिक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से ग्रीस के एलेक्जेंड्रोपोली हवाईअड्डे पर उतरे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को सैनिकों के वकील लिया मारिनाकी के हवाले से कहा है कि तुर्की में तख्तापलट की साजिश में शामिल इन आठ सैनिकों के खिलाफ ग्रीस की अदालत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने और तुर्की तथा ग्रीस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को खराब करने के आरोपों पर मुकदमा चलेगा।

ग्रीस सरकार से मांगी थी शरण
सिन्हुआ के अनुसार, आठों सैनिक जिस ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में सवार होकर ग्रीस आए थे, उसे तुर्की वापस भेज दिया गया है। इससे पहले रविवार को ही ग्रीस ने राजनीतिक शरण की मांग कर रहे आठों तुर्की सैनिकों को शरण देने से इनकार कर दिया था। रविवार को इन सैनिकों को ग्रीस में डिस्ट्रिक्ट अटार्नी के समक्ष पेश किया गया।

तुर्की में तख्तापलट की साजिश में 265 लोगों की मौत हो गई, जिनमें आम नागरिक और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इनमें तख्तापलट की कोशिश करने वाले 104 सैनिक भी शामिल हैं।

तुर्की के सैनिकों का हेलीकॉप्टर ग्रीस में उतरने के कुछ ही देर बाद तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुट कावूसोग्लू ने ग्रीस से तत्काल 'गद्दारों' को प्रत्यर्पित करने को कहा था। ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस कोटोजियास ने कहा है कि तुर्की के सैनिकों के लिए ग्रीस में शरण मिलना मुश्किल है, क्योंकि उन पर तख्तापलट की कोशिश में शामिल होने का आरोप है।

ग्रीस के सेनाध्यक्ष ने भी इसकी पुष्टि की थी कि हेलीकॉप्टर में सवार तुर्की के आठ सैन्य अधिकारियों ने राजनीतिक शरण का अनुरोध किया है, जिनमें तीन मेजर, तीन लेफ्टिनेंट और दो सार्जेंट शामिल हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तख्तापलट की कोशिश, तुर्की तख्तापलट, सैन्य विद्रोह, अंकारा, इस्तांबुल, एर्दोगन, Turkey, Turkey Coup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com