शिकागो:
ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना के बाद आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे कैंपस में अचानक अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. रिपोर्टों के मुताबिक कोलंबस में कैंपस के भीतर एक संदिग्ध हमलावर के मौजूद होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. अभी उसे पकड़ा नहीं जा सका है.
घायलों के बारे में सीएनएन ने कोलंबस फायर विभाग के हवाले से बताया कि एक आदमी की हालत गंभीर है. इससे पहले एनबीसी ने रिपोर्ट दी थी कि दो की हालत स्थिर है और बाकियों की स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका है. आपातकालीन सेवाओं ने छात्रों से बचकर वहां से भागकर सुरक्षित जगह पहुंचने के लिए कहा है.
इसके कुछ ही क्षण बाद एक दूसरे ट्वीट में लोगों से सुरक्षित ठिकानों पर रहने और कॉलेज के एरिया की तरफ जाने से गुरेज करने का आग्रह किया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घायलों के बारे में सीएनएन ने कोलंबस फायर विभाग के हवाले से बताया कि एक आदमी की हालत गंभीर है. इससे पहले एनबीसी ने रिपोर्ट दी थी कि दो की हालत स्थिर है और बाकियों की स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका है. आपातकालीन सेवाओं ने छात्रों से बचकर वहां से भागकर सुरक्षित जगह पहुंचने के लिए कहा है.
Buckeye Alert: Active Shooter on campus. Run Hide Fight. Watts Hall. 19th and College.
— OSU Emergency Mngmnt (@OSU_EMFP) November 28, 2016
इसके कुछ ही क्षण बाद एक दूसरे ट्वीट में लोगों से सुरक्षित ठिकानों पर रहने और कॉलेज के एरिया की तरफ जाने से गुरेज करने का आग्रह किया गया है.
उल्लेखनीय है कि ओहायो यूनिवर्सिटी, अमेरिका के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में शुमार है. कोलंबस स्थित इसके मुख्य कैंपस में करीब 60 हजार छात्र पढ़ते हैं.Buckeye Alert: Continue to shelter in place. Avoid area of College. More information to follow.
— OSU Emergency Mngmnt (@OSU_EMFP) November 28, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका में गोलीबारी, ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, कोलंबस, Shooting In America, Shooting In Ohio State University, Columbus