SpaceX Illegally Fired Workers: रॉकेट और सैटेलेटाइट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स (Rocket and satellite maker SpaceX) ने 8 कर्मचारियों को अवैध रूप से निकाल दिया था. अमेरिकी श्रम विभाग ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि इन कर्मचारियों ने एलन मस्क के खिलाफ आलोचना की थी. बुधवार को जारी रिपोर्ट में श्रम विभाग ने माना कि एलन मस्क (Elon Musk) का यह रवैया ध्यान भटकाने वाला और शर्मिंदगी भरा है. उन्होंने 2022 में गैरकानूनी तरीके से 8 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था.
एजेंसी की प्रवक्ता कायला ब्लाडो के अनुसार, राष्ट्रीय श्रम संबंध बोर्ड (National Labor Relations Board) के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने एक शिकायत जारी कर दावा किया कि स्पेसएक्स ने संघीय श्रम कानून के तहत श्रमिकों के एकजुट होने और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की वकालत करने के अधिकारों का उल्लंघन किया है.
जून 2022 में स्पेसएक्स के अधिकारियों को भेजा गया पत्र मस्क द्वारा 2020 से किए गए ट्वीट्स की एक श्रृंखला पर केंद्रित था, जिनमें से कई यौन रूप से विचारोत्तेजक थे.
कर्मचारियों ने दावा किया कि मस्क के बयान विविधता और कार्यस्थल कदाचार पर कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं हैं, और स्पेसएक्स से उनकी निंदा करने का आह्वान किया.
इस खबर को भी पढ़ें- भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के लिए मिल सकता है लाइसेंस, Elon Musk की कंपनी को फायदा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं