 
                                            - यमनी विद्रोहियों के सऊदी क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश के दौरान हुई घटना।
- संघर्ष में सऊदी सैन्य बल का एक अधिकारी और छह सैनिक मारे गए।
- बयान में दर्जनों विद्रोहियों के मारे जाने का भी दावा किया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                रियाद: 
                                        ईरान समर्थित यमनी विद्रोहियों के साथ संघर्ष में सऊदी सेना का एक अधिकारी और छह सैनिक मारे गए। यह घटना तब हुई जब यमनी विद्रोही सऊदी क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
एसपीए समाचार एजेंसी ने गठबंधन सेना द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा कि दक्षिणी नाजरान इलाके में कल ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के वफादार सैनिकों के समर्थन वाले शिया हुदी विद्रोहियों ने घुसपैठ की कोशिश की।
बयान के मुताबिक, 'इस दौरान हुए संघर्ष में सऊदी सैन्य बल का एक अधिकारी और छह सैनिक मारे गए।' इसमें कहा गया कि कि 'सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने हमलावरों को खदेड़ दिया।' बयान में दर्जनों विद्रोहियों के मारे जाने का भी दावा किया गया।
गत सोमवार को नाजरान इलाके में ही इसी तरह के सीमा संघर्ष में सऊदी अरब के पांच सैनिक मारे गए थे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                एसपीए समाचार एजेंसी ने गठबंधन सेना द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा कि दक्षिणी नाजरान इलाके में कल ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के वफादार सैनिकों के समर्थन वाले शिया हुदी विद्रोहियों ने घुसपैठ की कोशिश की।
बयान के मुताबिक, 'इस दौरान हुए संघर्ष में सऊदी सैन्य बल का एक अधिकारी और छह सैनिक मारे गए।' इसमें कहा गया कि कि 'सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने हमलावरों को खदेड़ दिया।' बयान में दर्जनों विद्रोहियों के मारे जाने का भी दावा किया गया।
गत सोमवार को नाजरान इलाके में ही इसी तरह के सीमा संघर्ष में सऊदी अरब के पांच सैनिक मारे गए थे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        ईरान, यमन विद्रोही, सऊदी सैन्य बल, अली अब्दुल्ला सालेह, Iran, Yemen, Saudi Military Forces, Ali Abdullah Saleh, यमन, Yemen Rebels
                            
                        