विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

सीरिया : बम विस्फोट में एक बच्चे सहित 7 नागरिकों की मौत

सीरिया : बम विस्फोट में एक बच्चे सहित 7 नागरिकों की मौत
फाइल फोटो
दमिश्क: सीरिया के शहर खान शेखुन के उत्तर में एक बाजार पर अज्ञात सैन्य युद्धक विमानों की बमबारी में एक बच्चे सहित सात नागरिक मारे गए. मीडिया खबरों के मुताबिक, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि ये विस्फोट उसी शहर में हुए जिस पर इस महीने की शुरुआत में रासायनिक हमला किया गया था.

इस चार अप्रैल को हुए रासायनिक हमले में करीब 89 लोग मारे गए थे.एसओएचआर के मुताबिक, सोमवार को हुई बमबारी में कई लोग घायल हुए, कुछ गंभीर रूप से घायल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: