विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

अल सल्‍वाडोर, निकारागुआ में 7.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट वापस लिया गया : रिपोर्ट

अल सल्‍वाडोर, निकारागुआ में 7.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट वापस लिया गया : रिपोर्ट
सैन सल्‍वाडोर: निकारागुआ के कैरेबियाई तट पर शक्तिशाली हरीकेन के टकराने के एक घंटे बाद प्रशांत महासागर में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप से अल-सल्‍वाडोर और निकारागुआ हिल गया. इसके मद्देनजर ऐहतियातन सल्‍वाडोर प्रशासन ने पहले सुनामी का अलर्ट जारी किया था लेकिन विध्‍वंसक लहरें नहीं उठने के बाद इसे वापस ले लिया गया.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक अल-सल्‍वाडोर के तट से तकरीबन 120 किमी दूर सागर में 33 किमी गहराई में इसका केंद्र था.

भूकंप के झटके निकारागुआ की राजधानी मानागुआ और सुदूर कोस्‍टा रिका की राजधानी सैन जोस तक में महसूस किए गए. जान-माल के नुकसान की कोई तात्‍कालिक खबर नहीं है.

गौरतलब है कि भूकंप आने के एक घंटे पहले शक्तिशाली ओट्टो हरीकेन निकाराअुआ के अन्‍य तटों पर टकराया था. इस हरीकेन के चलते हवाओं की रफ्तार 175 किमी प्रति घंटा आंकी गई. यूएस नेशनल हरीकेन सेंटर के मुताबिक इसके चलते भारी बारिश होने का अनुमान है. नतीजतन भयावह बाढ़ और भूस्‍खलन की आशंका बढ़ गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com