इराक में मंगलवार को आतंकवादियों ने कई हमले किए, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान सात आतंकी भी मारे गए।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                बगदाद: 
                                        इराक में मंगलवार को आतंकवादियों ने कई हमले किए, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान सात आतंकी भी मारे गए। इराक में हिंसा का ताजा दौर शुरू हो गया है, जिससे अलगावादी हिंसा के वापसी का खतरा उत्पन्न हो गया है।
इन हमलों के लिए अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और ज्यादातर कार बम विस्फोट शियाओं के इलाके में हुए। हाल के दिनों में मजबूत होती जा रही अल कायदा की इराक शाखा अक्सर शियाओं, सुरक्षा बलों और लोकसेवकों को निशाना बनाती रहती है, ताकि देश में शियाओं के नेतृत्व वाली सरकार को कमजोर किया जा सके।
                                                                        
                                    
                                इन हमलों के लिए अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और ज्यादातर कार बम विस्फोट शियाओं के इलाके में हुए। हाल के दिनों में मजबूत होती जा रही अल कायदा की इराक शाखा अक्सर शियाओं, सुरक्षा बलों और लोकसेवकों को निशाना बनाती रहती है, ताकि देश में शियाओं के नेतृत्व वाली सरकार को कमजोर किया जा सके।