वेलिंग्टन:
न्यूजीलैंड के फिओर्डलैंड में सोमवार आधी रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। 6.2 रिक्टर पैमाने के इस भूकंप से देश का साउथलैंड इलाका हिल गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुआतापेरे से 125 किलोमीटर दूर पश्चिम में धरती से 25 किलोमीटर नीचे सोमवार आधी रात के बाद 1.07 बजे 6.2 रिक्टर पैमाने का भूकंप महसूस किया गया। अभी इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
न्यूजीलैंड की भूवैज्ञानिक एजेंसी जीएनएस साइंस को मंगलवार सुबह लगभग सात बजे तक लोगों के भूकंप के झटके महसूस करने की 175 सूचना मिली है और इस दौरान सिर्फ बर्तनों को ही हिलते देखा गया है। एजेंसी ने सूनामी के खतरे से इनकार किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं