विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2017

सीरिया में इस्लामिक स्टेट के हमले में 58 सैनिकों की मौत

इस्लामिक स्टेट ने एक बयान में दावा किया है कि उसने इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैनिकों को मार डाला है.

सीरिया में इस्लामिक स्टेट के हमले में 58 सैनिकों की मौत
इस्लामिक स्टेट आतंकियों की फाइल तस्वीर
बेरुत: इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादी अपने कुछ आखिरी गढ़ों को बनाए रखने के लिए रूस समर्थित सीरिया की सरकारी सेना और मिलीशिया से कड़ा मुकाबला कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कम से कम 58 सैनिकों को मार डाला. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मारे गए लोगों में से ज्यादातर लोग दक्षिण में स्थित रेगिस्तान शहर सुकना के हैं. सुकना सीरिया के प्राचीन शहर पालमायरा से पूर्व में है. वहीं इस्लामिक स्टेट ने एक बयान में दावा किया है कि उसने इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैनिकों को मार डाला है.

यह भी पढ़ें : हिंसा से जूझ रहे सीरिया को सहायता देने के मुद्दे पर रूस और यूरोपीय संघ के बीच टकराव

वहीं, सीरिया के इदलिब प्रांत में हुई बमबारी में कम से कम 28 नागरिक भी मारे गए हैं. सीरियन ऑब्जेर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दो अज्ञात विमानों ने अरमानाज गांव के एक रिहाइशी इलाके में बमबारी की. एसओएचआर के मुताबिक, दूसरी बमबारी में पहले हमले में घायल हुए लोगों की मदद कर रहे राहत और बचाव टीमों के सदस्य हताहत हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com