
सिलिकान वैली में पीएम मोदी के साथ तकनीक कंपनियों के अधिकारी।
सेन फ्रांसिस्को (केलीफोर्निया):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और क्वालकम जैसी विश्व की तकनीक फर्मों ने अपनी सहमति दे दी। रविवार को डिजिटल इंडिया डिनर के दौरान की गईं पांच प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं-
1. पीएम मोदी ने कहा कि सुंदर पिचाई के नेतृत्व में गूगल देश भर के 500 रेलवे स्टेशनों पर वायरलेस इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा कम समय में उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
2. माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने कंपनी का प्लान साझा किया है, जिसके तहत सरकार को पांच लाख गांवों में कम लागत में ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद की जाएगी।
3. माइक्रोसॉफ्ट ने अगले सप्ताह से उसका क्लॉउड सर्विसेज ऑपरेटिंग भारत के बाहर के डेटा सेंटरों से उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।
4. क्वालकम ने वादा किया कि वह 10 बिलियन रुपये का फंड भारत के लिए व्यय करेगी। कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पॉल ई जेकब्स ने कहा कि 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय समाज के डिजिटली उन्नत समाज में परिवर्तन के विजन में सहभागी बनेंगे।'
5. क्वालम ने उत्पाद नवाचार के लिए भारत में अनेक डिजाइन हाउसेस स्थापित करने की भी घोषण की।
1. पीएम मोदी ने कहा कि सुंदर पिचाई के नेतृत्व में गूगल देश भर के 500 रेलवे स्टेशनों पर वायरलेस इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा कम समय में उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
2. माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने कंपनी का प्लान साझा किया है, जिसके तहत सरकार को पांच लाख गांवों में कम लागत में ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद की जाएगी।
3. माइक्रोसॉफ्ट ने अगले सप्ताह से उसका क्लॉउड सर्विसेज ऑपरेटिंग भारत के बाहर के डेटा सेंटरों से उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।
4. क्वालकम ने वादा किया कि वह 10 बिलियन रुपये का फंड भारत के लिए व्यय करेगी। कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पॉल ई जेकब्स ने कहा कि 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय समाज के डिजिटली उन्नत समाज में परिवर्तन के विजन में सहभागी बनेंगे।'
5. क्वालम ने उत्पाद नवाचार के लिए भारत में अनेक डिजाइन हाउसेस स्थापित करने की भी घोषण की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम मोदी, सिलिकॉन वैली, डिजिटल इंडिया, एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, PM Modi, Apple, Google, Silicon Valley, Digital India, Microsoft, NarendraModiInTheUS