विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

चीन में सड़क दुर्घटनाओं में 47 मरे

यनान/चेंगदू: चीन में रविवार को एक्सप्रेस वे पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 47 लोग मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चीन के शांक्सी प्रांत में एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के 2.18 बजे डबल डेकर बस मेथेनॉल ले जा रहे टैंकर से टकरा गया, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में बस में सवार में 36 लोग मारे गए। मृतकों में बस का चालक भी शामिल है।

बस में सवार तीन लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे। इसमें से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने टैंकर के दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया।

एक अन्य दुर्घटना में सिचुआन प्रांत में एक्सप्रेस वे एक वैन एवं ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। हताहत लोग वैन पर सवार थे। इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, China, सड़क दुर्घटना, Road Accident