विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2013

इराक हिंसा में 46 की मौत, 71 घायल

बगदाद:

इराक के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को हुए हमलों में 46 लोगों की मौत हो गई और 71 घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि राजधानी से 25 किलोमीटर की दूरी आत्मघाती बम विस्फोट में दस लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए।

रमादी शहर के दो पुलिस स्टेशनों पर हुए दो आत्मघाती बम विस्फोटों और गोलीबारी में सात पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।

इराक-सीरिया सीमा पर काएम शहर के पास सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में दो सैनिक घायल हो गए। बगदाद के अरब जुबौर और शुला में पुलिस को 13 शव बरामद किए।

बगदाद के हुर्रियत और दौरा जिलों में हुए बम विस्फोट और गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।

दियाला प्रांत के जबारा शहर की एक जांच चौकी पर आत्मघाती बम विस्फोट में एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई और नौ घायल हो गए।

अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने एक सरकार समर्थित अर्धसैनिक समूह साहवा के एक सदस्य और उसकी पत्नी और की बानी साद शहर में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

हशमियत इलाके में सेना की गश्ती दल के पास एक बम विस्फोट में तीन जवान घायल हो गए।

मोसुल शहर में बंदूकधारी बदमाशों ने एक टैक्सी चालक और हादर शहर में दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी। हादर में एक कार बम विस्फोट में एक टैक्सी चालक की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में हिंसा, Iraq, Violence In Iraq