विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

सीरिया में विद्रोहियों की गोलीबारी में 40 की मौत, 250 घायल

सीरिया में विद्रोहियों की गोलीबारी में 40 की मौत, 250 घायल
प्रतीकात्मक फोटो
दमिश्क: सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में सरकारी नियंत्रण वाले इलाकों में पिछले 48 घंटों के दौरान विद्रोही समूहों की ओर से की गई गोलीबारी में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 अन्य घायल हो गए.

'सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 12 विद्रोही समूहों की ओर से अलेप्पो में सरकारी सुरक्षा बलों के ठिकानों पर की गई गोलीबारी में मारे गए 40 लोगों में 14 बच्चे और पांच महिलाएं भी शामिल हैं.

विद्रोही समूहों ने पिछले सप्ताह शुक्रवार से ही अलेप्पो के दक्षिण-पश्चिमी ग्रामीण इलाकों पर हमले शुरू कर दिए थे. उनका लक्ष्य शहर में सीरियाई सेना की घेराबंदी को तोड़ना था.

उग्रवादी समूहों सहित विद्रोहियों ने सफलतापूर्वक पश्चिमी अलेप्पो में असद उपनगर क्षेत्र में घुसपैठ की और इस दौरान उनकी सीरियाई सेना के जवानों के साथ झड़प भी हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया में गोलीबारी, Syria, Firing At Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com