विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2012

अफगानिस्तान : आत्मघाती और नाटो हवाई हमले में 40 नागरिकों की मौत

काबुल: अफगानिस्तान में एक भीड़-भाड़ वाले बाजार के करीब दोहरे बम विस्फोट और एक घर को निशाना बनाकर हुए हवाई हमले में 40 नागरिकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि द. अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में 23 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट एक पार्किंग में हुआ जहां नाटो के कंधार एयर बेस को रसद की आपूर्ति करने वाले वाहन खड़े थे। वहां एक अस्थायी बाजार भी लगा हुआ था।

कंधार प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक ने बताया कि बाइक पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। पीड़ितों की सहायता के लिए जुटी भीड़ में एक दूसरे हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि हमले में मारे गए सभी लोग आम नागरिक हैं। घटना में कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ है।

इससे कुछ घंटे पहले काबुल के दक्षिण में लोगार प्रांत में एक घर पर नाटो के हवाई हमले में महिला और बच्चों समेत कम से कम 15 आम नागरिक मारे गए।

नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल (आईएसएएफ) ने कहा था कि हवाई हमले में कई चरमपंथी मारे थे। लेकिन, प्रांतीय उप पुलिस प्रमुख रईस खान सादीक अब्दुलरहीमजई ने कहा, ‘महिला और बच्चों समेत 18 नागरिक मारे गए। साथ ही सात तालिबान आतंकी भी मारा गया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, आत्मघाती, नाटो हवाई हमला, NATO Attack, 40 नागरिकों की मौत