विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

जर्मनी में गुरुद्वारे पर हुए हमले के मामले में तीसरे संदिग्ध 'आमिर' ने स्वीकार की भूमिका

जर्मनी में गुरुद्वारे पर हुए हमले के मामले में तीसरे संदिग्ध 'आमिर' ने स्वीकार की भूमिका
जर्मनी- गुरुद्वारे पर हमला करने के संबंध में गिरफ्तार शख्स ने स्वीकार की भूमिका
बर्लिन: जर्मनी के एस्सान शहर में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा एक गुरुद्वारे पर की गई बमबारी के संबंध में गिरफ्तार तीसरे किशोर ने अधिकारियों के सामने स्वीकार कर लिया है कि वह आतंकवादी हमला करने वालों के समूह में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

साथियों के बीच आमिर नाम से जाना जाता
एआरडी टीवी नेटवर्क के ‘रिपोर्ट म्यूनचेन’ कार्यक्रम के अनुसार अपने साथियों के बीच ‘आमिर’ के नाम से जाना जाने वाला तोल्गा आई ‘‘कमांडर इन चीफ’’ प्रतीत होता है जिसने मोहम्मद बी और यूसुफ टी के 16 अप्रैल की शाम नानकसर सतसंग सभा गुरुद्वारा में बम विस्फोट करने का आदेश दिया था।

पूछताछ के दौरान तोल्गा आई ने यह नहीं बताया कि गुरुद्वारे को निशाना बनाने का मकसद या पृष्ठभूमि क्या थी। हमले के समय गुरुद्वारे में विवाह समारोह चल रहा था जिसमें 200 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की थी। उसने स्वीकार किया कि वह गुरुद्वारे पर हमला करने वाले समूह में शामिल था।

जांचकर्ता जानना चाहते हैं कि...
रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या तोल्गा आई और हमले के चार दिन बाद गिरफ्तार किए गए माध्यमिक स्कूल के 16 वर्षीय मोहम्मद एवं यूसुफ किसी आतंकवादी समूह का हिस्सा हैं या उनके समूह में और भी युवा शामिल हैं या नहीं। गुरुद्वारे के प्रवेश कक्ष में हुए विस्फोट में 60 वर्षीय एक ग्रंथी गंभीर रूप से घायल हो गया था और दो अन्य को मामूली चोटें आई थी।

जांचकर्ताओं ने पता लगाया है कि तीनों संदिग्धों का संबंध एक कट्टरपंथी मौलवी और एस्सान के निकट ड्यूसबर्ग में एक ट्रेवल एजेंसी से है। तीनों कई बार एस्सान की अस्सालम मस्जिद गए थे जिसे अधिकारी कट्टरपंथी इस्लामियों के बैठक स्थल के रूप मे जानते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जर्मनी का संघीय अभियोजक कार्यालय इस संदेह के कारण इस मामले की जांच एस्सान में राज्य अभियोजक से अपने हाथ लेने की संभावना की समीक्षा कर रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों किशोर आतंकवादी समूह का हिस्सा हैं।

तोल्गा पर पुलिस का ध्यान तब गया जब...
रिपोर्ट में कहा गया है कि तोल्गा को एस्सान में जिला अदालत द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट के आधार पर हिरासत में रखा गया है। तोल्गा पर पुलिस का ध्यान उस समय गया जब उसकी मां ने उसके कट्टरपंथी इस्लामियों के साथ संबंध के बारे में पुलिस को बताया और उनके बेटे द्वारा तैयार कुछ नोटिस उन्हें सौंपे।

तोल्गा की मां को चिंता थी कि वह इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह की खातिर लड़ने के लिए सीरिया जाने की तैयार कर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा भी माना जा रहा है कि उसका दिंसलाकेन में ‘‘लोहबर्गर बिग्रेड’’ के साथ भी संपर्क है जो कुछ वर्ष पहले लड़ाकों के रूप में आईएस में शामिल होने वाले जिहादियों का समूह है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Germany's Gurudwara Attack, जर्मनी में गुरुद्वारे पर हमला, जर्मनी, Germany, आतंकवादी हमला, Terror Attack, नानकसर सतसंग सभा गुरुद्वारा, ISIS, आईएसआईएस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com