इराक की राजधानी बगदाद में लंबे समय से लगा कर्फ्यू खत्म किए जाने से पहले सिलसिलेवार ढंग से आज हुए बम विस्फोटों में तीन दर्जन से अधिक लोग मारे गए। शहर के न्यू बगदाद इलाके में सबसे भीषण हमला हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने हार्डवेयर दुकानों वाले एक मार्ग को निशाना बनाया, जिसमें 22 लोग मारे गए जबकि कम से कम 45 घायल हुए।
दूसरा हमला कुछ ही देर बाद मध्य बगदाद के लोकप्रिय शोरजा बाजार में हुआ। पुलिस ने बताया कि इसमें 11 लोग मारे गए और 26 अन्य घायल हुए। दक्षिणी बगदाद के अबू शीर बाजार में एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
बहरहाल, किसी भी संगठन ने अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। इराक में लंबे समय से लगे कर्फ्यू को कल आधी रात से हटाए जाने की प्रधानमंत्री हैदर अल अब्दी की घोषणा से पहले यह घटना हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं