विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

चीन की दो कोयला खदानों में हुए हादसों में 36 लोगों की मौत

चीन की दो कोयला खदानों में हुए हादसों में 36 लोगों की मौत
फाइल फोटो
बीजिंग: चीन में दो अलग-अलग कोयला खदानों में हुए हादसों में 36 खनिकों की मौत होने से विश्व के सबसे बड़े कोयला उत्पादक की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है।

पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत की एक कोयला खदान में आग लगने की घटना में चार और कर्मचारियों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

यह आग गुरुवार दोपहर हुलुदाओ शहर की शिंग्ली कोयला खदान में लगी थी।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, खदान में फंसे हुए 23 खनिकों को निकाला गया था। इनमें से 13 की मौत हो गई जबकि 10 को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एजेंसी की खबर के अनुसार, बाद में चार अन्य खनिकों को निकाला गया लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने कहा कि आग इलेक्ट्रिक वेल्डिंग के कारण लगी थी और तफ्तीश जारी है।

बचाव दल ने बताया कि एक अन्य घटना में बुधवार को चीन की एक कोयला खदान में विस्फोट के बाद 19 खनिक इसमें फंस गए थे। उनके बचने की कोई गुंजाइश नहीं है।

जिस समय यह विस्फोट हुआ था उस समय कुल 52 लोग वहां काम कर रहे थे। 33 लोग बच निकलने में कामयाब रहे थे और 19 अंदर ही फंस गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, कोयला खादान में हादसा, 36 लोगों की मौत, लियाओनिंग प्रांत, China, Coal Mines Accident, 36 People Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com