विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

मैक्सिको में तूफान से 34 की मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैक्सिको सरकार ने कहा है कि देश में 1958 के बाद मौसम का ऐसा संकट देखने को नहीं मिला था। 1958 में देश में एक साथ दो अलग-अलग तटों से दो उष्णकटिबंधीय तूफान आए थे।
वेराक्रूज: तूफान इंग्रिड और उष्णकटिबंधीय तूफान मैनुअल के कारण पैदा हुए हालत से हुई भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर और दक्षिण-पश्चिम मैक्सिको के शहरों में बाढ़ आ गई और भूस्खलन के कारण राजमार्ग टूट गए, जिसके कारण 34 लोगों की मौत हो गई है।

मैक्सिको सरकार ने कहा है कि देश में 1958 के बाद मौसम का ऐसा संकट देखने को नहीं मिला था। 1958 में देश में एक साथ दो अलग-अलग तटों से दो उष्णकटिबंधीय तूफान आए थे।

खाड़ी तटीय राज्य वेराक्रूज के गर्वनर ने बताया है कि राज्य की राजधानी से लगभग 40 मील पश्चिमोत्तर में अलटोटोंगा शहर में एक बस के गुजरते समय हुए भूस्खलन में बस के मलबे में दब जाने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इंग्रिड के कारण हो रही भारी बारिश के चलते 23,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ पलायन कर चुके हैं और 9,000 आपातकालीन आश्रय स्थलों में शरण लिए हुए हैं। प्राकृतिक विपदा के कारण कम से कम 20 राजमार्गों और 12 पुलों को क्षति पहुंची है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, मैक्सिको में तूफान, तूफान से लोगों की मौत, Mexico, Storms Hit Mexico