
Woman Attack Doctor After Her Pet Dies: हाल ही में इंटरनेट पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. बताया जा रहा है कि, अपने पालतू कुत्ते की मौत से एक महिला इस कदर टूट गई कि उसने वेटनरी डॉक्टर पर ही अटैक कर दिया. अब सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर ऑनलाइन एक अलग ही बहस छिड़ गई. वीडियो देख चुके कुछ लोग जहां महिला का सपोर्ट करते नजर आए, वहीं कुछ लोग डॉक्टर के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं.
पालतू कुत्ते की मौत से आपा खो बैठी महिला (dog dies during treatment)
वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह मामला 17 अप्रैल का है, जब महिला अपने बीमार पग को लेकर वेटनरी डॉक्टर के क्लीनिक पहुंची थी. इस बीच इलाज के दौरान पालतू कुत्ते ने दम तोड़ दिया. यह देखकर महिला इस तरह आहत हुई कि अपना आपा ही खो बैठी. बताया जा रहा है कि, यह घटना मैक्सिको के डुरंगो स्थित एक पशु चिकित्सा क्लिनिक में हुई, जहां सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जो अब इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का कारण बनी हुई है. इस वीडियो को ट्विटर (अब एक्स) पर @Deadlykalesh हैंडल से शेयर किया गया है.
यहां देखें वीडियो
A woman took her puppy for a second medical opinion to the veterinary, Sadly during treatment puppy passed away. In response, the owner physically assaulted one of the lady doctor inside Clinic pic.twitter.com/JUAicZX1il
— Deady Kalesh🔞 (@Deadlykalesh) April 20, 2025
बाल खींचकर डॉक्टर को बुरी तरह पीटा (veterinarian attacked)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, क्लिनिक में अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद गुस्से से तिलमिलाई महिला पशु चिकित्सक के बाल पकड़कर बुरी तरह खींचने लगती है. इस बीच वहां मौजूद पुरुष कर्मचारी तुरंत हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं. घटना के बाद, क्लिनिक प्रशासन ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, मुझे पता है कि महिला क्या फील कर रही होगी, पर हिंसा इसका समाधान नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा, सीधे जेल भेजो. तीसरे यूजर ने लिखा, महिला का बिहेवियर सही नहीं था. उसे अरेस्ट कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-इस देश का राष्ट्रीय पशु है गधा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं