अमेरिकी राज्य ओकलाहोमा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि इस मौसम में एनफ्लुएंजा वायरस से कम से कम 33 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी मीडिया रपटों में सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने न्यूजओके के हवाले से बताया कि स्टैट हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को यह कहते हुए घोषणा की कि पिछले सप्ताह फ्लू से आठ मौतें होने की पुष्टि हुई। इन मौतों के साथ ही यह आंकड़ा 33 हो गया है।
स्टैट हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार, ओकलाहोमा में पिछले सप्ताह 72 स्थानीय लोगों को फ्लू के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले साल सितंबर में शुरू हुए मौसम से अब तक 975 लोगों को फ्लू के बाद अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
ओकलाहोमा, अरकंसास और टेक्सॉस सहित अमेरिका के कुछ राज्य फ्लू की चपेट में हैं। इनमें से अधिकांश में एच1एच1 वायरस फैला हुआ है।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि पिछले साल दिसंबर में टेक्सॉस शहर में एच1एचन वायरस से कम से कम 13 लोगों की जानें गईं। जनवरी की शुरुआत में उत्तरी टेक्सास में बुखार से 20 और मौतें हुईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं